सुपौल, जून 27 -- ऑनलाइन मॉनिटरिंग को पटना में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर स्थापित सुपौल के निबंधन कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत रज्ट्रिरी ऑफिस में पेपरलेस तकनीक लागू करने को ले ट्रायल शुरू फेसलेस तकनीक पर भी चल रहा काम, घर बैठे हो सकेगी रज्ट्रिरी सुपौल। जिले के पांच समेत पूरे प्रदेश के 140 निबंधन कार्यालयों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग अब पटना से होगी। विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लाने को लेकर सरकार ने यह विशेष पहल की है। इससे निबंधन की प्रक्रिया में लोगों को होने वाली परेशानी अब काफी हद तक कम हो जाएगी। योजना के संचालन के लिए राजधानी पटना में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर स्थापित किया गया है। जिलों के रज्ट्रिरी कार्यालयों में इस बाबत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इसी क्रम में सुपौल के निबंधन कार्यालय में बुधवार को सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कि...