मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार। सूबे में मानवाधिकार उल्लंघन के लंबित 109 मामलों की सुनवाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग 'ओपन हाउस में करेगा। बिहार के इन लंबित मामलों को निपटाने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कैंप लगाने का निर्णय लिया है। आयोग के महासचिव भरत लाल ने लंबित मामलों की सूची भेजते हुए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से कार्रवाई रिपोर्ट भिजवाने का आग्रह किया है। लंबित 109 मामलों में सबसे अधिक 16 मामले पटना जिले के हैं, जबकि मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से जुड़े लंबित मामलों की संख्या छह है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महासचिव ने लंबित मामलों को लेकर चिंता जतायी है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी आयोग के समक्ष मामलों से संबंधित कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं, इसके कारण मामलों में निर्णय नहीं हो पा रह...