पटना, दिसम्बर 17 -- बीते दो दशक में बिहार सरकार ने 1 लाख 20 हजार 685 ग्रामीण बसावटों को पक्की बारहमासी सड़कों के नेटवर्क से जोड़ा है। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार 1 लाख 19 हजार 681 किमी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। दो दशक पहले ग्रामीण सड़कों का नेटवर्क 8,000 किलोमीटर था जो अब 1,19,681 किलोमीटर हो गया है। विभाग की ओर से पिछले 20 वर्षों में 2,683 पुलों का भी निर्माण कराया गया है, जो राज्य की 1,20,685 ग्रामीण बसावटों को बारहमासी सड़क संपर्कता उपलब्ध करा रही है। इससे राज्य के ग्रामीण इलाकों में अब हर मौसम में यातायात व्यवस्था को सुगमता प्रदान की गई है। ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति-2018 के तहत राज्यभर में कुल 37,345 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का अनुरक्षण सफलतापूर्वक किया गया है। लगभग 15,00 किलोमीटर पथों में...