बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- सूबे के हर नागरिक के लिए षाम कर रही सरकार : श्रवण नीतीश कुमार का काम बोलता है : संतोष बिहार में 29 फीसद महिलाएं पुलिस विभाग में पदस्थापित संगतपर में कार्यक्रम में लोगों को दी योजनाओं की जानकारी फोटो : 18 नूरसराय 02 : नूरसराय के संगत पर गुरुवार को जल निकासी योजना का शिलान्यास करते मंत्री श्रवण कुमार, लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री सन्तोष कुमार सुमन, पूर्व एमएलसी राजू व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। संगत पर हो रहे जलजमाव का निवारण व पक्का नाला सह गाद सफाई योजना का जीर्णोद्धार काम का शिलान्यास गुरुवार को लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार व पूर्व एमएलसी राजू यादव ने किया। नौ कराड़े 47 लाख 40 हजार 800 रुपए से जलनिकासी की पूरी व्यवस्था लघु जल संसाधन विभाग द्वारा की जा र...