मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के स्कूलों के पाठ्यक्रम में फायर सेफ्टी शामिल होगा। गृह मंत्रालय के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सज्जन आर ने बीईपी निदेशक को इस बाबत पत्र भेजा है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से फायर सेफ्टी-ए गाइड फॉर स्टूडेंट पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। अगलगी की बढ़ती घटनाओं से बचाव को लेकर बच्चों को जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है। छठी से 12वीं तक के बच्चों के लिए इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि स्थानीय अग्निशमन और आपात सेवा के अधिकारियों को भी स्कूलों में बुलाया जाएगा। इनके माध्यम से शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाए ताकि वे बच्चों को जागरूक कर सकें। जिन शिक्षकों को अधिकारियों के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी, उन्हें मास्टर प्रशिक्षक के तौर पर रखा जाएगा। पाठ्यक्...