पटना, जून 16 -- पिछले सप्ताह पटना में दो ग्रिड सब स्टेशन में खराबी आने के बाद 20 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल होने के बाद बिजली कंपनी ने सभी 161 ग्रिड सब स्टेशनों की जांच करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने अधिकारियों को कहा है कि गर्मी के मौसम में बिजली की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं को निर्बाध, गुणवत्तापूर्ण एवं सस्ती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ग्रिड सब स्टेशन का बेहतर रखरखाव जरूरी है। कंपनी ने 161 ग्रिड स्टेशनों के निरीक्षण का निर्देश महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंताओं को दिया है। निरीक्षण के दौरान सभी परिचालन मानकों का कड़ाई से पालन तथा तकनीकी खामियां होने पर उसका त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया गया है। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के निर्देश पर इस भीषण गर्मी में उ...