मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार। सरकारी अस्पतालों के साथ ही अब सूबे के निजी मेडिकल कॉलेज भी ट्रॉमा केयर सेंटर घोषित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सूबे के सभी नौ निजी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश जारी किया है। अब निजी मेडिकल कॉलेज भी सड़क दुर्घटना में गंभीर मरीजों का इलाज करने के लिए बाध्य होंगे। सड़क सुरक्षा परिषद के आदेश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी साझा की है। पिछले महीने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी परिषद से साझा की है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दुर्घटना पीड़ितों को स्वर्णिम घंटे (पहले एक घंटे में) स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत राज्य सरकार ने सूबे में कुल 57 ट्रॉमा केयर सेंटर अधिसूचित कर रखा है। इन ट्रॉमा सेंटरों पर पर्याप्त सुविधा मुहैया...