पटना, सितम्बर 26 -- शिक्षा विभाग की लगातार बैठक और पत्र भेजने के बाद ही विश्वविद्यालय खर्च की गई राशि का हिसाब नहीं भेज रहे। विश्वविद्यालयों पर वित्तीय वर्ष 2019-20 से लेकर 2024-25 तक दी गई राशि में से 2411 करोड़ का हिसाब बकाया है। शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों के वेतन, पेंशन सहित विभिन्न मद में दी गई राशि का हिसाब लगातार मांगा रहा है। बावजूद उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं मिल रहा है। इससे आगे राशि जारी करने पर रोक लग सकती है। सबसे अधिक एलएनएमयू में 739 करोड़ 96 लाख 53 हजार 196 रुपये का हिसाब बाकी है। बीएनएमयू पर 394 करोड़ 79 लाख 44 हजार, पीयू पर 287 करोड़ 34 लाख 25 हजार, एमयू पर 75 करोड़ 10 लाख 54 हजार रुपये, बीआरए बिहार विवि पर 52 करोड़ 79 लाख 46 हजार रुपये, जेपी विवि पर 65 करोड़ 15 हजार का हिसाब बाकी है। वहीं, वीर कुंव...