बेगुसराय, अप्रैल 12 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। शुक्रवार को जदयू की बैठक में सूबे के विकास में सरकार की व्यवस्था की सराहना की गई। बैठक की अध्यक्षता नीरज कुमार पटेल ने की। मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज के पिछड़े लोगों के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। यहां तक की जन्म से लेकर मृत्यु तक की सुविधा मजदूर और पीड़ित लोगों को दी जा रही है। इससे समाज में एक नई व्यवस्था और क्रांति आ रही है। जनता में काफी उत्साह व इनके प्रति भरोसा दिख रहा है। मौके पर डॉ. धर्मेंद्र पटेल, डॉ. एसपी सिंह, अमरनाथ राय, राजाराम महतो आदि ने विचार रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...