बिहारशरीफ, मार्च 2 -- सूबे के वन क्षेत्रों को आकर्षक लुक देकर बनाएंगे टूरिस्ट फ्रेंडली : डॉ. सुनील अभिनंदन समारोह में समर्थकों ने वन एवं पर्यावरण मंत्री को फूल-मालाओं से किया जोरदार स्वागत वन और पर्यावरण संरक्षण मेरी प्राथमिकता 6 महीने में प्रदेश और देश में बिहारशरीफ का नाम करूंगा रोशन बोले-सोहसराय सूर्य मंदिर के पास बनेगा इंद्रधनुष पुल, छठ मेले में बढ़ेगी रौनक फोटो: बीजेपी सुनील : बिहारशरीफ के टाउन हॉल में रविवार को अभिनंदन समारोह में मंत्री डॉ. सुनील कुमार का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के टाउन हॉल में रविवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कहा कि सूबे के वन क्षेत्रों को आकर्षक लुक देकर उनका इस तरह विकास करेंगे कि वहां सैलानियों की आवक बढ़ जाए। वन और पर्यावरण संरक्षण मेरी प्राथमिकता होगी। ...