सहारनपुर, जून 19 -- गंगोह। आठ माह बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने एक विवाहिता के शव को कब्र से खुदवाकर शाकिरा पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसडीएम संगीता राघव, तहसीलदार प्रियंक सिंह, सीओ शशि प्रकाश शर्मा के अलावा बडी संख्या में राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। शाकिरा की मां परवीन पत्नी सादीन निवासी ग्राम दुगड्डा मजरा कांधला जिला शामली की तहरीर पर न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश पर उक्त कार्यवाही की गई। मां द्वारा कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में कहा था कि बेटी शाकिरा की शादी 10 जनवरी 2022 को बिलाल पुत्र आलम निवासी ग्राम बाडीमाजरा से मुस्लिम रीति रिवाज से की थी। शादी में लाखों के जेवर व अन्य सामान दिया था। मगर शादी के बाद से ही वह परेशान थी। ससुराल पक्ष के लोग लगातार नगदी व दहेज की मांग करते थे। इतना ही नही पति बिलाल के किसी अन्य से सम्बन्ध के कार...