मिर्जापुर, जुलाई 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता l एक पेड़ मां के नाम -02 थीम पर प्रदेश भर में 37 करोड़ पौधरोपण अभियान के तहत बुधवार को सूबे के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री आशीष पटेल, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य/नोडल अधिकारी पिंकी जोवेल, विधायक छानबे रिंकी कोल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, चेयरमैन कोआपरेटिव बैंक जगदीश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुंदर केशरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पटेहरा विकास खंड के ग्राम बहुती में आयोजित वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में पौध रोपण किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पौध रोपण ही पर्यावरण संरक्षण का एकमात्र उपाय है l जिससे हमें जीवन के लिए स्वच्छ हवा मिलेगी l कार्यक्रम के दौरान छात्रों व ग्रामीणों को पौध वितरित कर अधिक से अधिक पौधे लगाने को प्रेरित किया ग...