सीतामढ़ी, जून 10 -- शिवहर। राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा है कि राज्य के प्रत्येक अनुमंडल में एक उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित किया जा रहा है। जहां लाभुक अपने जिले के अंदर ही समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित उद्यमिता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने उद्यमिता संवाद कार्यक्रम में इस योजना से जुड़े लाभुको से परियोजना से संबंधित समस्या एवं सुझाव को बारी-बारी से सुना तथा उसके निराकरण के संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करने का निर्देश जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को दिया। कहा कि यह ऐसा कार्यक्रम है जो युवाओं को उद्यमिता के बारे में जानने, सीखने और अपने विचारों को साझा करने का अवसर प्रदान करता है। अर्थव्यवस्था एवं रोजगार सृजन में यह बहुत बड़ा कदम है तथा लघु ...