मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी, निज संवाददाता। मधुबनी जिले के जितवारपुर को शिल्पग्राम बनाने का सपना साकार हो गया है। इसके लिए प्रथम चरण में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) ने राशि आवंटित कर दी है। परियोजना की 50 फीसदी राशि 3 करोड़ 60 लाख 988 रुपये की पहली किस्त जारी होने से गांव के सौंदर्यीकरण व विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। शिल्पग्राम योजना के तहत कुल 7 करोड़ 20 लाख 1 हजार 976 रुपये स्वीकृत किया गया है। इसको लेकर केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने पत्र जारी किया है। पूर्व मंत्री सह नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया कि शिल्पग्राम परियोजना में मुख्य सड़क का औपचारिक द्वार, सड़क के दोनों किनारों पर पेवर्स ब्लॉक का कार्य और पौधरोपण, मौजूदा सीएफसी भवन में आगंतुकों के लिए अतिथि कक्ष, प्रदर्शनी हॉल का निर्माण, सीएफसी बिल्डिंग परि...