पटना, फरवरी 21 -- सूबे के पहले मॉडल वेंडिंग जोन का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। नगर निगम के वार्ड-38 में कमदमकुआं स्थित हिन्दी साहित्य सम्मेलन के बगल में इसे बनाया गया है। कदमकुआं सब्जी मंडी के लिए बनाए गए वेंडिंग जोन के तैयार होने से मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी। सड़क पर ही वर्षों से सब्जी मंडी लगती थी। यहां दुकान लगानेवालों को अब वेंडिंग जोन में जगह दी जा रही है। इससे शाम को 10 फीट में तब्दील हो जानेवाली मुख्य सड़क की एक लेन की चौड़ाई 40 फीट हो जाएगी। दोनों लेन मिलाकर सड़क की चौड़ाई 80 फीट है। दो पहिया वाहन के लिए स्वचालित पार्किंग भी बनेगी : कदमकुआं के वेडिंग जोन के लिए स्वचालित दो पहिया पार्किंग बनायी जाएगी। 300 दो पहिया वाहन की पार्किंग की क्षमता का स्वचालित पार्किंग बनेगी। वेडिंग जोन के सबसे ऊपरी...