मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, अनामिका। महिलाओं के यौन उत्पीड़न से बचाव को लेकर शी बॉक्स पोर्टल बनाया गया है। सूबे के 20 हजार से अधिक निजी स्कूलों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के अंतर्गत आने वाले निजी कार्यालयों को भी पोर्टल पर पंजीयन करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने इसे लेकर सभी जिलों के डीईओ को निर्देश जारी किया है। महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक वंदना प्रेयसी ने इसे लेकर सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने कहा है कि निजी कार्यालयों, स्कूलों में भी आंतरिक समिति का गठन कर एक सप्ताह में रिपोर्ट दें। संयुक्त सचिव संजू कुमारी को सभी जिले रिपोर्ट से अवगत कराएंगे। शिक्षण संस्थान से लेकर कोचिंग को भी इस पर पं...