लातेहार, नवम्बर 10 -- बेतला प्रतिनिधि । सूबे के जेल निदेशक मनोज कुमार ने रविवार को सपरिवार बेतला पार्क समेत आसपास के ऐतिहासिक पलामू किला ,कमलदहझील, केचकी संगम आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ओपन सफारी से पार्क में खुलेआम विचरण करते जंगली हाथी, बाइसन, हिरण, मोर, बारहसिंगा आदि जानवरों का दीदार कर खुशियों का इजहार किया। इसके पूर्व उन्होंने ऐतिहासिक पलामू किले और कमलदहझील तथा केचकी संगम का अवलोकन किया। इस दौरान निदेशक ने किले के भग्नावशेषों में छिपी प्राचीन काल की अनोखी और आकर्षक कलाकृतियों तथा कमलदहझील की प्राकृतिक अनुपम खूबसूरती की मुक्त कंठ से सराहना की। वहीं दुबारा बेतला आने की इच्छा जताई। मालूम हो कि जेल निदेशक कुमार बीते शनिवार की शाम बेतला आए थे। मौके पर किला बीट के प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू,पर्यटन अधिकारी विवेक तिवा...