बिहारशरीफ, जून 17 -- नूरसराय में मंत्री ने पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन फोटो: नूरसराय03-नूरसराय के जलालपुर गांव में मंगलवार को पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को जलालपुर गांव में 7 लाख रुपये की लागत से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि सूबे के गांवों में भी अब शहरों जैसी सुविधाएं मिल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे के गांव सुंदर बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने एक साथ लाखों शिक्षकों को सरकारी नौकरी दी है। यह भारत में पहली बार है। उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जा रहा है। बिहार की महिला आज सिपाही, दारोगा और डीएसपी बनकर प्रदेश की सेवा कर रहीं है। गांव की महिला आत्मनिर्भर बन ...