देवघर, मई 17 -- देवघर,प्रतिनिधि। झामुमो व्यवसायिक मोर्चा देवघर द्वारा फुटपाथ दुकानदार से संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संशाधन मंत्री हफीजुल हसन को सौंपा गया। मंत्री को दिए गए मांग पत्र में यह जिक्र है कि देवघर नगर निगम अंतर्गत 3150 फुटपाथ विक्रेता दुकान लगाते हैं। उनलोगों को अस्थायी व्यवस्था रहने के चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर बीच-बीच में प्रताड़ित किया जाता है। साथ ही सामानों को भी क्षति पहुंचायी जाती है। मांग पत्र के माध्यम से यह आग्रह किया गया है कि फुटपाथ दुकानदारों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अविलंब कार्रवाई की जाए। मांग पत्र में जिक्र है कि भारत सरकार 2014 के कानून को देखते हुए फुटपाथ दुकानदारों को बसाया जाए। पथ विक्रेता आजिविका का सं...