मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। चुनाव आयोग ने अगले साल होने वाले शिक्षक और स्नातक निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सूबे के आठ क्षेत्रों के लिए मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। इसमें एक नवंबर 2025 को अर्हता पूरी करने वाले प्रत्येक ग्रेजुएट मतदाता बनाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने अलग-अलग क्षेत्रों की मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की तिथि भी घोषित कर दी है। तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए 25 नवंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। निर्वाचन विभाग ने पटना, तिरहुत, दरभंगा, कोसी और सारण के निर्वााचक निबंधन पदाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किया है। इन सभी शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची का प्रकाशन एक साथ होगा। विभाग के निर्देश के आलो...