मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे टेक्नीशियन नियुक्त होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के सिविल सर्जन से उनके यहां खाली पदों की जानकारी मांगी है। स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख डॉ. विनोद कुमार सिंह का कहना है कि जहां-जहां टेक्नीशियन के पद खाली हैं, वहां उसे जल्द भरा जाएगा। बिहार के अस्पतालों में टेक्नीशियन की कमी के कारण मरीजों की एक्स-रे जांच नहीं हो पा रही हैं। जांच के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे टेक्नीशियन के आ जाने से मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उत्तर बिहार के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में 45 एक्स-रे टेक्नीशियन की जगह है, लेकिन अस्पताल में अभी सिर्फ छह ही टेक्नीशियन काम कर रहे है...