पटना, अक्टूबर 4 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि 8 अक्टूबर को बिहार के सभी जिला न्यायालयों में आभार दिवस का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में दोनों ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार ने अधिवक्ताओं की लंबी समय से चली आ रही मांगों को स्वीकार कर लिया है। इसी के परिप्रेक्ष्य में इसका आयोजन हो रहा है। जदयू नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिवक्ताओं के सम्मान और उनके कल्याण के लिए जो कदम उठाए हैं, वह बिहार के अधिवक्ताओं के लिए स्वर्णिम काल साबित होगा। गरीब परिवारों और किसान परिवारों से आने वाले युवा अधिवक्ताओं को शुरुआती दौर में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब उन्हें तीन साल तक प्रतिमाह Rs.5000 की सहायता राशि मिलती रहेगी...