पटना, सितम्बर 8 -- जमीन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अंचल कार्यालयों में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष पहल की गई है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के अंचल कार्यालयों में अंचल गार्ड की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया है। इस व्यवस्था का उद्देश्य अंचलाधिकारियों को विधि-व्यवस्था संधारण में सहयोग देना है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार हर अंचल कार्यालय में 1 से 4 गृहरक्षक बल (होम गार्ड) को अंचल गार्ड के रूप में तैनात किया जाएगा। इन गार्डों के प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक, हवलदार या जिला पुलिस के सिपाही होंगे। जहां-जहां महिला अंचलाधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी तैनात हैं, वहां महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ अंचल गार्ड की प्रतिनियुक्ति होगी। पुलिस मुख्यालय ने यह कदम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अनुरोध पर उठाया है। विभाग ने स्पष...