पटना, फरवरी 21 -- उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राज्य में दीर्घकालीन पथ संधारण (ओपीआरएमसी) के तहत लगभग 1300 सड़कों का रखरखाव किया जा रहा है। इन सड़कों की कुल लंबाई 10 हजार 200 किमी है। इस योजना के तहत एजेंसियों को सात वर्षों तक सड़कों का रखरखाव करना है। इस मद में लगभग 6655 करोड़ खर्च होंगे। इस नीति के तहत 47 सौ किमी सड़कों का नवीकरण होगा। शुक्रवार को ओपीआरएमसी की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर 15 दिनों में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है। शेरघाटी, मुजफ्फरपुर और बांका को छोड़कर सभी जिलों में ओपीआरएमसी नीति के तहत अलग-अलग संवेदकों के साथ एकरारनामा किया गया है। यह एकरारनामा वर्ष 2019 से 2026 तक के लिए प्रभावी है। इसके लिए एक निर्धारित राशि संवेदकों को दी जाती...