जहानाबाद, जून 6 -- घोसी प्रखंड में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने दिया धरना जहानाबाद, निज संवाददाता। सीपीआईएम के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग का निकम्मापन खुलकर सामने आ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को शीघ्र इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेप पीड़ित दलित लड़की ने कथित विश्व स्तरीय अस्पताल पीएमसीएच में घंटों बेड एवं उचित ईलाज शुरू नहीं मिलने के कारण दम तोड़ दिया। जहानाबाद में आयोजित धरना में उन्होंने कहा कि राज्य की हालत बद से बदतर हो रही हैं और केंद्र एवं राज्य सरकार चुनावी मुद्रा में व्यस्त है। आमलोगों की जानमाल की सुरक्षा की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है, जिससे निभाने में विफल है। इस मुद्दे को लेकर घोसी प्रखंड में भी धरना दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...