घाटशिला, जुलाई 30 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के पिताजुड़ी गांव में मंगलवार को भाजपा श्यामसुन्दरपुर मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ सोरेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी विशेष रुप से शामिल हुए। बैठक में प्रत्येक गांव में संगठन को मजबूत करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी कार्यो को लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राज्य की हेमन्त सोरेन सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल है। विगत पांच वर्षों में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ। रोजगार के अवसर के अभाव में युवा रोजगार की तलाश में दक्षिण के राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं। चाकुलिया प्रखंड के अधिकां...