घाटशिला, अक्टूबर 16 -- गालूडीह, संवाददाता। चुनाव में लड़ाई पोलिंग बूथ पर होती है, कार्यकर्ता जितनी मजबूती से बूथों पर वोटिंग करायेंगे, उतनी मजबूती से पार्टी उस बूथ पर लीड करेगी। अगर हम बूथ जीतते हैं तो चुनाव अवश्य जीत जाएंगे। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से न तो सरकार बनने वाली है और न ही सरकार बिगड़ने वाली है। लेकिन इस जीत से प्रदेश में चल रहे भ्रष्टाचार और लूट-खसोट बंद होगी और सरकार जागेगी। ये बातें गालूडीह बराज स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण और धालभूमगढ़ के क्लब भवन में बुधवार को भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहीं। उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार पेसा कानून जानकर-बूझकर लागू नहीं कर रही है। वह जानती है कि यह लागू होने से सभी ग्रामसभा के अधीन हो जाएगा। प्रद...