भागलपुर, फरवरी 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार की सभी जेलों में लंबे समय से बंद बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसे लेकर कारा मुख्यालय, पटना से सभी जेल अधीक्षक को पत्र भेजा गया है। दरअसल, जेल में बंद सजायाफ्ता बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य से सबंधित शिकायत ज्यादा मिल रही थी। इसके बाद यह कवायद की गई है। प्रथम चरण में इसकी शुरुआत रविवार को विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर से कर दी गई है। जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज के डॉ. कुमार गौरव, डॉ. अनस अंसारी, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. अंकेश सिंह, डॉ. शमीमउद्दीन शम्सी और केंदीय कारा की डॉ. श्वेता गुप्ता के द्वारा 166 से अधिक बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच की गई। कोइलवर किया जाता है रेफर जेल में कई ऐसे सजायफ्ता बंदी हैं, जिनका कई माह से मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा है। इसके बावजूद उनके स्वास्थ...