कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने सिराथू में आयोजित अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को आम सभा को संबोधित किया। कहा, अब सूबे की सत्ता बदलकर रहेगी। इस काम में उनकी पार्टी निश्चित तौर पर अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल बताया। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से वह अधिक समय तक भाषण नहीं दे सकीं। वहीं, उनकी पुत्री और सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने सीधे तौर पर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि पीएम लोकतंत्र पर कुठाराघात कर रहे हैं। कहा कि पीएम मोदी ने लोगों की सांसें छीन लीं, जीने का अधिकार छीन लिया, पढ़ाई और नौकरी छीन ली। यहां तक की मुआवजा मांगने और आंदोलन करने वालों पर लाठियां तक चलवाना उनके लिए बड़ी बात ...