मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सूबे के फर्स्ट रेफरल अस्पतालों में मरीजों का इलाज ठप है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे रेफरल अस्पतालों को चिह्नित किया है। पूरे बिहार में मरीजों को सेवा नहीं देने वाली 56 प्रथम रेफरल इकाई खोजी गई है, इनमें मुजफ्फरपुर के मीनापुर और कुढ़नी की प्रथम रेफरल इकाई भी शामिल है। प्रथम रेफरल इकाइयों में गर्भवती का सीजेरियन और दुघर्टना में घायल मरीजों का तुरंत इलाज करना है। इस इकाई की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी गर्भवती का सीजेरियन करना है, ताकि गंभीर स्थिति की उनको सदर अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नहीं जाना हो। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सरिता शंकर का कहना है कि प्रथम रेफरल इकाई में मरीजों का इलाज क्यों नहीं हो रहा, इस बारे में सीएस से बात की जाएगी। उधर, जिला स्वास्थ्य समिति के डीक्यूएसी डॉ संजय कुमार का ...