अयोध्या, अप्रैल 2 -- धर्मनगर, संवाददाता। रुदौली तहसील के मुजफ्फरपुर पेयजल योजना एवं स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर का विधायक रामचंद्र यादव ने मंगलवार को उद्घाटन एवं निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुचारू पेयजल आपूर्ति कराने के लिए योजना शुरूकी गई है। इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर का भी उ‌द्घाटन किया। विधायक ने ऑपरेटर, प्लंबर, जल सखी को टी-शर्ट, टोपी व बुकलेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक ने ऑपरेटर, जल सखी, प्लंबर व इलेक्ट्रीशियन से वार्ता की। सहायक अभियंता जल निगम अश्विनी कुमार ने बताया कि महिलाओं को जल गुणवत्ता जांच के लिए फील्ड टेस्टिंग किट का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ऑपरेटर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन की नियुक्ति की गई है। इस द...