पटना, दिसम्बर 29 -- सूबे में विभिन्न नदियों पर बेकार पड़ी जर्जर संरचनाएं हटेंगी। जल संसाधन विभाग ने इन्हें हटाने का फैसला किया है। शीघ्र ही इसपर कार्रवाई शुरू होगी। इनमें वैसी संरचनाएं शामिल हैं जो लंबे समय से अपने स्थान पर खड़ी हैं। कई तरह की समस्याएं पैदा कर रही हैं। पिछले दिनों विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में इन संरचनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। इसमें यह बात सामने आयी कि इन संरचनाओं के कारण नदियों की धाराएं प्रभावित हो रही हैं। यही नहीं इन संरचनाओं के जर्जर होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। कई स्थानों पर इनके कारण घटनाएं भी हुई हैं। कई स्थानों पर ग्रामीण इन संरचनाओं का उपयोग आवागमन के लिए कर रहे हैं। विभाग ने अब इन संरचनाओं की पहचान करने और उन्हें हटाने की योजना पर काम शुरू किया है। ऐसी संरचनाओं की युद्धस्तर पर ...