प्रयागराज, अगस्त 27 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 01929-30 वीरांगना लक्ष्मबाई झांसी-पुरी विशेष ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी से प्रति शुक्रवार 19 सितंबर से 28 नवंबर तक और वापसी में पुरी से प्रति शनिवार 20 सितंबर से 29 नवंबर तक संचालित होगी। झांसी से शुक्रवार दोपहर 12:18 बजे चलकर शाम 7:55 बजे सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां से चलकर शनिवार रात सवा आठ बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में शनिवार रात पौने बारह बजे चलकर रविवार रात पौने ग्यारह बजे सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...