प्रयागराज, अगस्त 5 -- स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे की ओर से एक से 15 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मंगलवार को सूबेदारगंज स्टेशन पर जागरूकता रैली निकली गई। इसके माध्यम से आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने और रेलवे परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया गया। प्रयागराज मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चला। वहीं उत्तर मध्य रेलवे की ओर से प्रयाग स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...