प्रयागराज, अप्रैल 28 -- दिल्ली-हावड़ा रूट की प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के लिए सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना तेजी पकड़ रही है। रेलवे ने प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर, शिवगंगा, पुरुषोत्तम, ब्रह्मपुत्र, नेताजी एक्सप्रेस, महाबोधी, पूर्वा सहित दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के सूबेदारगंज स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव देने का प्रस्ताव तैयार किया है। हालांकि राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस को इस प्रस्ताव से बाहर रखा गया है। अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड की ओर से लिया जाएगा। प्रयागराज जंक्शन से महज चार किलोमीटर दूर स्थित सूबेदारगंज स्टेशन को जंक्शन का विकल्प बनाने के उद्देश्य से तेजी से पुनर्विकसित किया जा रहा है। स्टेशन की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दो नए प्लेटफॉर्म निर्माण प्रस्तावित हैं, जिससे प्लेटफॉर्मों की ...