प्रयागराज, जनवरी 30 -- सूबेदारगंज से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलेंगी। 02421/02422 सूबेदागंज-दिल्ली-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी नौ फरवरी से तीन मार्च तक संचालित होगी। सूबेदागंज से 02421 प्रत्येक रविवार को और दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी। सूबेदारगंज से रात नौ बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी। फतेहपुर,गोवंदपुरी, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ होते हुए अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली पहुंचेगी। 02423/02424 सूबेदागंज-मथुरा-सूबेदारगंज विशेष गाड़ी सप्ताह में चार दिन 11 से 28 फरवरी तक चलेगी। सूबेदागंज से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार और मथुरा से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को संचालित होगी। सूबेदारगंज से सुबह सवा पांच बजे मथुरा के लिए चलेगी। 09725/09726 जयपुर-धनबाद विशेष गाड़ी सिर्फ छह फरवरी क...