प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज संवाददाता। जम्मू-कश्मीर में आई प्राकृतिक आपदा के चलते सूबेदारगंज से माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली जम्मू मेल और संबलपुर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। बीते तीन दिनों में लगातार ट्रेनों के शॉर्ट टर्मिनेशन और निरस्तीकरण की वजह से केवल प्रयागराज से ही दो हजार से अधिक जनरल टिकट रद्द हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जम्मू मंडल के कठुआ-माधबपुर स्टेशन के बीच पुल संख्या-17 के क्षतिग्रस्त हो जाने से रेल संचालन पूरी तरह प्रभावित है। तीन दिन से जम्मू और कटरा की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। गुरुवार को जम्मू मेल दोनों ओर से निरस्त रही। इस बीच एयर लाइंस कंपनियां किराए में इजाफा कर रही हैं। जम्मू से दिल्ली का हवाई किराया जहां सामान्य दिनों में पांच से छह हजार रुपये होता है, वहीं...