प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर जल्द ही एक अत्याधुनिक आटोमैटिक वाशिंग प्लांट शुरू होने जा रहा है, जो भारतीय रेलवे को जल संरक्षण और दक्षता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। इसी महीने अगस्त 2025 में इस प्लांट का ट्रायल प्रस्तावित है। फिलहाल इसके निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। मशीनें लग चुकी हैं, अब केवल पानी का कनेक्शन शेष है। यह वाशिंग प्लांट ट्रेनों की सफाई की प्रक्रिया को न केवल तेज और प्रभावी बनाएगा, बल्कि जल, समय और श्रम की भी उल्लेखनीय बचत करेगा। इसमें हाई-प्रेशर वाटर जेट, विशेष ब्रश, पर्यावरण-अनुकूल डिटर्जेंट, और सेंसर युक्त कंट्रोल सिस्टम जैसे तकनीकी उपकरण लगाए गए हैं। जैसे ही कोई ट्रेन प्लांट में प्रवेश करती है, सेंसर ट्रेन के आकार को स्कैन कर सफाई के लिए आवश्यक पैरामीटर तय करते हैं। उसके बाद म...