गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सदर तहसील के खोराबार उर्फ सूबा बाजार के दो गाटों में बनी 53 दुकानें और हाट बाजार को खाली कराने के लिए सोमवार को नगर निगम ने नोटिस चस्पा कर दिया। कुछ दुकानदारों को भी नोटिस दिया गया। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने नोटिस चस्पा होने की तिथि से सात दिन के अंदर दुकानें और हाट बाजार स्वेच्छा से खाली करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में निगम स्वयं दुकानों को खाली करा कब्जा लेगा, जिसका खर्च भी अवैध कब्जेदारों से वसूल किया जाएगा। खोराबार उर्फ सूबा बाजार में गाटा संख्या 698 ख में 0.194 हेक्टेयर और गाटा संख्या 700 ख में 0.235 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि है। तत्कालीन अध्यक्ष भूमि प्रबंधक समिति ने इस भूमि पर 53 दुकानें और हाट बाजार के लिए टिन शेड का निर्माण कराया था, जहां सब्जी, अनाज और कपड़े आदि की द...