मऊ, अगस्त 7 -- मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील के नगर पंचायत वलीदपुर में स्थित हजरत सूफी मोहम्मद जान सिद्दीकी किरमानी वलीदपुर शरीफ का 94वां दो दिवसीय उर्स बुधवार की भोर में शमांखाने में हुए कव्वाली के बाद समाप्त हो गया। दो दिवसीय इस उर्स कार्यक्रम में जगह-जगह पुलिस के जवान मुस्तादी से डटे रहे। इस उर्स में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मजार पर मत्था टेका। आयोजन के दौरान मंगलवार की सुबह गागर की रस्म अदा की गई। जिसके तहत मोइनिया मंजिल से सज्जादा नशीन अपने मुख्य मार्ग से होते हुए आबिदा बहिनी के मजार पर पहुंचे और गागर चढ़ाई। वहां से रौजे पर स्थित सूफी साहब के मजार पर पहुंचकर गागर की रस्म अदा की। सायंकाल खीरकापोशी का कार्यक्रम हुआ। रात्रि में समाखाने में कव्वाली का कार्यक्रम हुआ जो भोर तक चला। इसमें मुबारकपुर, टांडा, मऊ, गाज...