अंबेडकर नगर, जुलाई 18 -- दुलहूपुर। शांति एवं सौहार्द की प्रतीक सूफी संत हजरत सैयद मीरा मसूद हमदानी की भियांव स्थित दरगाह का तीन दिवसीय वार्षिक उर्स 19 जुलाई से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। साफ-सफाई व रंग रोगन का कार्य अंतिम दौर में है। भियांव शरीफ दरगाह उर्स के मद्देनजर कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो. कलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई। बैठक में जायरीनों की सुरक्षा, आवासीय व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए संबंधित लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई और निर्णय लिया गया कि बेहतर सुविधा के लिए शासन प्रसाशन की मदद ली जाएगी। तीन दिनी उर्स का आगाज परचम कुशाई के साथ 23 मुहर्रम यानी 19 जुलाई से हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...