बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- मौहल्ला रिसालदारान स्थित ग़ौस मंज़िल में सज्जादानशीन शाह हुसैन मिस्कीनी से संघ के वरिष्ठ प्रचारक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संगठन संयोजक तुषार कांत हिंदुस्तानी ने भेंट की । इस अवसर पर तुषार कांत हिंदुस्तानी का शाल उड़ाकर स्वागत सम्मान किया गया । तुषार कांत हिंदुस्तानी ने कहा हम सब एक थे एक हैं और एक ही रहेंगे। हम सबके पूजा पद्धति , इबादत के तरीके अलग हो सकते हैं लेकिन हम सबके पूर्वज एक हैं। हमको भारतीय होने पर गर्व है। हमारा समाज तालीम, तहज़ीब तरक्की से बहुत दूर है । हमको तालीम तहजीब तरक्की उन्नति के लिए मिलकर काम करना होगा तभी हमारा देश तरक्की करेगा और भारत विश्व गुरु बनेगा। सूफी संतों के बताए मार्ग को अपनाने की बहुत आवश्यकता है सूफी संतों ने सदैव मुहब्बत आपसी सौहार्द, भाईचारे का संदेश दिया है। इस अवसर पर र...