देवरिया, जनवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। समान शिक्षा आंदोलन के प्रदेश सह संयोजक चतुरानन ओझा व अचल पुलस्तेय ने अपने बयान में कहा है कि देवरिया के सूफी मजार को ध्वस्त किया जाना पक्षपात पूर्ण कार्यवाही है। प्रशासन ने स्थानीय विधायक के सांप्रदायिक एजेंडा को स्थापित करने को जितने त्वरित गति से मजार ध्वस्त करने की कार्यवाही किया है, वह निंदनीय है। मजार,मंदिर व मस्जिद में हिंदू मुस्लिम सभी की आस्था होती है। उसमें मुसलमान और हिंदू दोनों मन्नतें मांगने जाते हैं। कोई कट्टर धर्मानुयायी वहां नहीं जाता। मजार शहर से बाहर निहायत ही उपेक्षित जगह पर श्रद्धालुओं के आस्था के आधार पर बनायी गयी। जिले के लगभग सभी चौराहों, सड़कों पर अतिक्रमण कर मंदिर बने हुए हैं जो सबके संज्ञान में हैं। उनसे सार्वजनिक यातायात बुरी तरह प्रभावित होता है। जिन पर कोई कार्यवाही ...