अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- किछौछा, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में खानकाहे अशरफिया गुलशने रजा में सूफी बुजुर्ग सैयद मोहम्मद रजा का 25वां दो दिवसीय सालाना उर्स बहुत ही खुशनुमा माहौल में सूफी सैयद उस्मान की सरपरस्ती में मनाया गया। इस मौके पर जानशीन/उत्तराधिकारी मौलाना व एडवोकेट सैयद इरफान किछौछवी ने उर्स में आए हुए जायरीनों, अकीदतमंदों, मुल्क की खुशहाली व विश्व शांति के लिए खास दुआएं मांगी। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सूचना आयुक्त नदीम अहमद ने फीता काट कर उर्स का आगाज किया। उर्स के प्रथम दिन सुबह की नमाज के बाद पहले कुरआनख्वानी हुई। उर्स में आए हुए जायरीनों, इलाकाई लोगों के लिए दोपहर में लंगरे आम का आयोजन हुआ। हाफिज व कारी इफ्तेखार के कुरआन शरीफ की तिलावत से वार्षिक उर्स की रात में विशेष जलसे की शुरुआत हुई। जैनुल आ...