मोतिहारी, फरवरी 23 -- केसरिया,निज संवाददाता। देश के ख्याति प्राप्त मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुके सूफी गायक अभिनव आकर्ष ने केसरिया महोत्सव के मंच से शनिवार को अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना वक्र तुंड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ...से हुई। अभिनव ने लंबी जुदाई गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अभिनव की प्रस्तुति हमरा बुझात बा बबुआ डीएम होइहन ओहू से उपरा सीएम होइहन हो गाकर दर्शकों को खूब झुमाया। युवा सूफी गायक अभिनव की प्रस्तुति एक पांव की जूती गाकर खूब तालियां बटोरी। बाबा केसरनाथ खेले केसरिया में होली नामक होली गीत गाकर फागुन के महीने का एहसास कराया। अभिनव की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...