मुरादाबाद, मई 21 -- मुरादाबाद प्रेशर ग्रुप ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि क्रांतिवीर एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सूफी अंबा प्रसाद का छापाखाना जीआईसी के पास कानून गोयान में स्थित है। इसलिए जीआईसी चौराहे का नाम सूफी अंबा प्रसाद के नाम पर रखवाया जाए। साथ ही यहां उनकी प्रतिमा भी स्थापित कराई जाए। ताकि नई पीढ़ी उनके बारे में जान सके। ज्ञापन देने वालों में महानगर की अनेक सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक और व्यसायी आदि संस्थाएं शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...