मुरादाबाद, मई 27 -- मंगलवार को नगर निगम के उपसभापति और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष डाक्टर श्रीवास्तव नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से मिले। इस दौरान महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सूफी अंबा प्रसाद की प्रतिमा को लेकर चल रहे विवाद पर बातचीत की। इस दौरान नगर आयुक्त ने सूफी अंबा प्रसाद का छापा खाना को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विकसित जाने का आश्वासन दिया। इस संदर्भ में जल्द ही नगर निगम एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेगा। शासन से स्वीकृति मिलते ही तत्काल सूफी अंबा प्रसाद के हेरिटेज का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कायस्थ समाज नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का सदैव आभारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर सूफी अंबा प्रसाद स्मारक समिति की एक बैठक समिति कार्यालय कचहरी परिसर में हुई, इसमें कार्य कारिणी अध्यक्ष विनीत कुमार भटनागर द्वारा बताया कि निगम के सभासद एवं...