मुरादाबाद, मई 27 -- सूफी अंबा प्रसाद और हॉकी के जादूगर ध्यान चंद को लेकर छिड़े विवाद का समाधान मंडलायुक्त करेंगे। दोनों पक्षों ने अपनी बात कमिश्नर तक पहुंचाई तो उन्होंने इस मामले में मेयर नगर आयुक्त से बात की है। मंडलायुक्त ने कहा कि सूफी अंबा प्रसाद और मेजर ध्यान चंद हमारे लिए धरोहर हैं उनके सम्मान में आंच नहीं आने दूंगा। मंडलायुक्त ने कहा कि नगर आयुक्त शहर से बाहर हैं उनके आते ही दोनों समस्याओं का समाधान होगा। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि मैंने नगर आयुक्त से बात की है सूफी अंबा प्रसाद के छापाखाना को हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में डेवलप किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से बजट भी मिलता है पहले चरण में सूफी अंबा प्रसाद का छापाखाना और इसके बाद जीआईसी को हेरिटेड के रूप में डेवलप किया जाएगा। इसके अलावा हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेज...