बहराइच, जून 17 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के मोहल्ला सूफीपुरा के दर्जनों लोगों ने मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर सड़क पर जलभराव को लेकर विरोध जताया। ईओ को ज्ञापन सौंपकर जल निकासी संग नाला निर्माण कराने की मांग की है। मानसूनी बारिश से पहले काम न कराए जाने पर मोहल्ले के लोगों ने धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी भी दी है। हालाकि ईओ ने सड़क से जल निकासी को लेकर तत्काल अस्थाई प्रबंध कराए जाने का आश्वासन दिया है। शहर के वार्ड नंबर 10 से संबंधित सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे से निकली सड़क जलमग्न है। घरों का पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। इससे आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। अब जब मानसूनी बारिश शुरू होने वाली है। ऐसे में पानी घरों में पहुंचने को लेकर परेशान मोहल्ले के दर्जनों लोग नाराजगी जताने के लिए नगर पालिका कार्यालय पहुंच गए। मोहल्ले के लो...