बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। सूफीटोला में तीन दिन के बाद रौनक लौट आई है, गलियों में भी लोगों की चहल पहल नजर आई। वहीं बीडीए की बुलडोजर कार्रवाई के बाद मोहल्ले में फैला मलबा भी रोड से हटाया गया। गलियों में सफाई अभियान चलाया। लेकिन कुछ गलियों की नालियां अभी भी चोक हैं। जिससे लोगों में रोष है। सूफीटोला में मंगलवार से एवान ए फरहत और गुड मैरिज हाल पर बीडीए की ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई थी, जो गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद थम गई। लेकिन इस कार्रवाई से स्थानीय जन जीवन भी प्रभावित हुआ। मोहल्ले में ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। जिससे नालियां चोक हो गईं सड़कों पर जलभराव हो गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई तो शुक्रवार को सुबह से ही नगर निगम की टीम ने सफाई अभियान चलाया। जिससे गलियां तो साफ हो गई लेकिन कुछ स्थानों के घरों के बाह...